5,000 रु से भी ज्यादा गिर गई OnePlus के इस धांसू फोन की कीमत, इतना सस्ता कि आउट ऑफ स्टॉक होना तय!

Date:

Last Updated:July 21, 2024, 07:07 ISTअमेज़न प्राइम डे सेल में वनप्लस 12 फोन पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट है, जिससे कीमत 64,999 से 59,999 रुपये हो गई है. सेलेक्टेड क्रेडिट कार्ड पर 6,250 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी है.OnePlus 12 को खूब सस्ते में लाएं घर.अमेज़न पर प्राइम मेंबर्स के लिए एक धांसू सेल अमेज़न प्राइम डे सेल की शुरुआत की है. सेल में ग्राहकों को एक से बढ़ कर ऐसी डील दी जा रही है कि कोई न कोई शॉपिंग तो कर ही लिया जाएगा. बात करें फोन पर मिलने वाली बेस्ट ऑफर के बारे में तो ग्राहकों को यहां वनप्लस के फोन को काफी अच्छे डिस्काउंट पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है. कुछ फैंस ऐसे होते हैं जो फोन लॉन्च होते ही खरीद लेते हैं, और कई ऐसे भी हैं जो फोन के दाम गिरने का इंतजार करते हैं. तो अगर आप भी वनप्लस फोन को पसंद करते हैं और कोई अच्छा सा डिवाइस खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काफी अच्छी डील दी जा रही है.

बेस्ट ऑफर के तहत वनप्लस 12 को 5,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. बता दें कि इसके 12जीबी, 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये से कम होकर 59,999 रुपये हो गई है.

ये भी पढ़ें- AC में मिलता है एक सीक्रेट बटन, खास बारिश में आता है काम, 99% लोग कभी नहीं देते इसपर ध्यान

इसके अलावा अगर आप सेलेक्टेड क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो फोनपर अलग से 6,250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी पा सकेंगे. इसके बाद कीमत कम होकर 53,749 रुपये हो जाती है. आइए जानते हैं कैसे हैं इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस….

फीचर्स की बात करें तो वनप्लस 12 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 nits ब्राइटनेस के साथ 6.82-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन के फ्रंट ग्लास को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस प्रोटेक्शन और बैक पर कोर्निंग ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिलती है.

ये भी पढ़ें- WhatsApp मैसेज भेजने पर घड़ी दिखे तो क्या होता है इसका मतलब? 90% लोग देते हैं इसका गलत जवाब

खास है फोन की बैटरीवनप्लस 12 में पावर के लिए 5,400mAh की बैटरी दी गई है और ये 100W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. वनप्लस 12 फोन में 24GB तक LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ 4nm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है.

वनप्लस 12 में कैमरे के तौर पर इसके रियर पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो कि सोनी IMX581 लेंस और OIS और EIS सपोर्ट के साथ आता है. इसके अलावा इसमें 6X in सेंसर जूम के साथ 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 64 मेगापिक्सल का जूम कैमरा मौजूद है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Location :Delhi,Delhi,Delhihometech5,000 रु से भी ज्यादा गिर गई OnePlus के इस फोन की कीमत, खत्म होगा स्टॉक!

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Heavy Rain (Forecast)

Heavy Rain Alerts in Bhubaneswar Cuddapah Kurnool ..... CITIES...

Heavy Rain (Nowcast)

Heavy Rain Alerts in Darlawn Champhai Aizawl ..... CITES...

From Muslim to Christian country, India tightened tightens on Pakistan from all sides

Last Updated: May 25, 2025, 10:07 Istopiation Sindoor: India...